
खबर सागर
द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मधु गंगा पर लोक निर्माण विभाग व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से लकड़ी का अस्थायी पुल बनकर तैयार हो गया है ।
तथा नौ सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का पहला दल मदमहेश्वर धाम के लिए रवाना हो गया है ।
पहले दल के बनातोली से मदमहेश्वर धाम रवाना होने पर मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है तथा व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मधु गंगा पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल विगत 26 जुलाई को नदी की तेज धाराओं में समा गया था तथा प्रशासन व आपदा प्रबंधन द्वारा मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर फसे 106 तीर्थ यात्रियों का हेलीकॉप्टर से सफल रेस्क्यू कर रासी गाँव पहुंचाया गया था ।
मधु गंगा में अस्थायी पुल के नदी में समाने से मदमहेश्वर धाम की यात्रा प्रभावित हो गयी थी।
मधु गंगा पर अस्थायी पुल के बनने से मदमहेश्वर धाम की यात्रा दुबारा शुरू हो चुकी है ।