
खबर सागर
कूड़े का पहाड़ हटने पर डीएम व नगर आयुक्त का किया सम्मान
ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर मुख्यालय स्थित पहाड़ समान कूड़े को ढेर को जिलाधिकारी के हटाये जाने पर आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लगभग डेढ़ दर्जन समाजसेवी संगठनों ने जिलाधिकारी उदय राज, एमएनए एन.सी दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त व उपजिलाधिकारी का तलवारे, चांदी के सिक्के व शॉल ओढ़कर स्वागत किया।
साथ ही सभी ने रुद्रपुर के इस बदनुमा दाग को हटाने पर आभार भी व्यक्त किया।
विदित हों कि जनपद उधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में नेशनल हाइवे 74 पर श्मशान घाट के सामने स्थापित ट्रेचिंग ग्राउण्ड कूड़ाघर में सम्पूर्ण क्षेत्र का कूड़ा गिराये जाने से वर्तमान परिप्रक्ष्य में वहाँ की स्थिति अत्यन्त दुगंध हो जाने से अत्यन्त भयावहव असहनीय हो चुकी थी। क्योकि यह स्थान कूड़े से भर गया था और एक पहाड़ नुमा रूप ले चुका था।
कूड़ा अत्यधिक होने के चलते कूड़ा 74 खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। इस कूड़ाघर (ट्रेचिंग ग्राउण्ड) की निकटवर्ती बस्तियों रम्पुरा, भूतबंगला वाल्मीकिनगर, खेड़ा, दूधियानगर सरामवाडी, चहाड़गंज, भदईपुरा व अन्य मित्रों के नागरिको का जीवन भयकर बदबू के कारण नरकीय नरकीय हो गया था।
वहाँ के नागरिक आये दिन इस टचिंग ग्राउण्ड का यहाँ से हटाये जाने के लिए आन्दोलन करते रहते थे। जिस पर इस पहाड़ जैसे कूड़े के ढेर को हटाने का निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी ने शाशन को अवगत कराया तथा साशन से सहयोग की मांग की।
जिस पर शासन ने इस बदनुमा दाग को हटाने के जिलाधिकारी को संस्तुति दे जिस पर डीएम ने एमएनए समेत सम्बंधित अधिकारियों से मीटिंग की एवं खुद भी इसको हटवाने में मोनेटरिंग भी की।
जिलाधिकारी का यह प्रयास काफी रंग लाया और रुद्रपुर के इस बदनुमा दाग को पूरी तरह से धो डाला। आज लगभग पूरी तरह से कूड़े का ढ़ेर समाप्त हो चुका है।
इसी के चलते आज समाजसेवी संगठनों ने डीएम, एमएनए, एसडीएम, उप नगर आयुक्त का शॉल देकर सम्मानित किया गया।