
खबर सागर
वीर शहीद श्रवण सिंह चौहान के नाम से अब सरनौल का रांइका होगा
उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती गांव सरनोल गांव के वीर शहीद श्रवण सिंह चौहान के नाम से अब सरनौल का राजकीय इंटर कॉलेज जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्र वासियों की हुई मुलाकात में सीएम धामी ने इसकी संस्तुति दी है।
बीजेपी प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पीछे लेह लद्दाख में श्रवण सिंह देश के लिए शहीद हुआ था।
सरकार ने शहीद को परिवार को आश्वस्त किया था की सरकार उनके साथ है।
इसी क्रम में अब क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज का नाम श्रवण सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज होगा।