
खबर सागर
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने सेला पर्व में वन गुजरों समस्याए सुन्नी
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर ,टिहरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने नरेंद्रनगर विकासखंड के कुशरैला व शिवपुरी रेंज वनप्रभाग के गुजराड़ा सिंबल स्त्रोत में आयोजित सेला पर्व गोष्टी का आयोजन किया । और वन गुर्जरों की समस्याओं को सुना ।
उन्होन समाधान का भरोसा दिलाया, कानूनी जानकारियां दी तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारें में जानकारी दी ।
जिला प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने समुदाय के प्रतिनिधि मोहम्मद रफी डिंडा, इशाक व अमान अली द्वारा उठाई गई,समस्याओं के निराकरण का भरोसा,वन गुर्जर समुदाय को दिलाया ।
वन गुर्जर समुदाय इसलिए भी बड़े खुश नजर आ रहे थे कि न्याय के प्रतिनिधि उनके बीच पहुंचे हैं, तो निश्चित ही समस्याओं का समाधान होगा ।
पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति प्रेम से जुड़ा उत्तराखंड के हरेला पर्व की तर्ज पर, वन गुर्जर समुदाय भी धरती को हरा भरा रखने, तथा वनों पर आधारित अपनी आजीविका के मध्य नजर, पिछले 10 वर्षों से सेला पर्व मानता आ रहा है, और जंगलों में विभिन्न प्रजातियों के हजारों हजार पौधे रोप चुके है।
कहा कि जल, जंगल और जमीन बचाना उनका उद्देश्य है ।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने भी सैला पर्व के समापन पर वन गुर्जर समुदाय के साथ पौध रोपण किया ।
और रोपे गए पौधे व जंगलों को बचाने तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया ।