
खबर सागर
एक सेवक के रुप में विद्यालय हित में तप्पर रहूंगा – नौटियाल
सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में नवनियुक्त प्रधानाचार्य शेखर नौटियाल ने
पदभार ग्रहण किया ।
आज गुरूवार एक अगस्त को सरदार सिंह रांइका नैनबाग में शेखर नौटियाल ने प्रधानाचार्य का पदभार सम्भाला ।
बता दें कि शेखर नौटियाल ने एक शिक्षक के रूप अपनी जीवन की शुरुआत पहली बार प्राइवेट विद्यालय व अशासकीय विद्यालय में अपनी पूरी निष्ठा के साथ सेवा दी ।
वर्ष 2004 में लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालय में तैनाती के बाद विभिन्न विद्यालय में बेखूबी से शैक्षिण का दायित्व निभाया ।

नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने
पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि विद्यालय के सर्वागिण व छात्र – छात्राओं के विकास के लिए एक जुटता के साथ शैक्षिण कार्य में किसी प्रकार की ढूल- मूल रैवया कोताई नही होगा ।
उन्होने समस्त स्टाफ से विद्यालय में समय से आना व समय के बाद समय पर ही विद्यालय हित में जरूरी होगा ।
उन्होने कहा कि विद्यालय मे एक सेवक के रूप में पूरी ऊर्जा,निष्ठा व स्मरण भाव के साथ सदैव तत्पर रहूंगा । और समस्त विद्यालय परिवार को सबको सेवा भाव व लग्न के साथ शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ना में कर कार्य करेगें,और हम सब का दायित्व होगा।
पदभार ग्रहण के बाद सूक्षम जलपान व शिष्टाचार भेंट हुई । और आम जन मानस से विद्यालय हित में सहयोग की अपील की है।
इस मौके नव नियुक्त प्रधानाचार्य शेखर नौटियाल, शेखर नौटियाल प्रधानाचार्य शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गभीर सिंह पंवार , एस एमसी के अध्यक्ष, पूर्व क्षेपं सदस्य प्रदीप,गम्भीर सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, सुभाष सेमवाल,मनोज नेगी अतुल कुमार नौटियाल, यशवीर रावत, कैलाश सिंह रावत, महावीर सिंह चौहान,वीर सारस्वत, रीना रावत, विपिन सकलानी, मोनिका नेगी,
शमशादखान, बचन सिंह पंवार, प्रमिला चौहान,पंवार, प्रमिला चौहान, मेघा आदि उपस्थित रहे ।