
खबर सागर
मसूरी में पटरी व्यापारियों ने पालिका पर सत्यापन में बड़ा खेल का लगाया आरोप
मसूरी माल रोड पर पटरी व्यापारियों को प्रशासन के निर्देश के बाद हटा दिया गया है जिसको लेकर लगातार पटरी व्यापारी अपने विस्थापन की मांग कर रहे हैं,वही मसूरी नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी के निर्देशों पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा मालरोड पर पटरी लगाने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है जिसके तहत पटरी व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जमा करने पड रहे है।
परंतु नगर पालिका में पटरी व्यापारियों के सत्यापन की कार्यवाही को लेकर बड़ा खेल खेला जा रहा है। वहां पर कुछ बाहरी व्यक्ति पटरी अधिकारी की मिलीभगत से पटरी व्यापारियों के कागजातों को वेरीफाई करने का काम कर रहे हैं जो चिंताजनक है। जिनका पटरी व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया है।
पटरी व्यापारी जितेंद्र और इमराना ने बताया कि पिछले 2 महीने से उनका माल रोड पर प्रशासन द्वारा पटरी नहीं लगने दी जा रही है जिससे पटरी व्यापारियों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है।
एसडीएम मसूरी द्वारा पटरी व्यापारियों के सत्यापन को लेकर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये गए है जिसके बाद सत्यापन की कार्यवाही हो रही है ।
परन्तु कुछ बाहरी लोग राजनीति से प्रेरित होकर पालिका के अधिकारियों से साथ मिलकर पटरी व्यापारियों के सत्यापन की कार्यवाही को लेकर बड़ा खेल खेल रह है। उन्होने बताया कि एक बाहरी व्याक्ति पालिका के अधिकारी के बगल में बैठ का पटरी व्यापारियों के कागजातों की स्कूटनी कर रहा है ।
जिससे साफ है वह बाहरी व्यक्ति किसी व्यक्ति को राजनैतिक लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है और उसके साथ पालिका के कुछ अधिकारी भी शामिल है।
एसडीएम मसूरी से पटरी व्यापारियों की सत्यापन की कार्यवाही में शामिल बाहरी व्यक्ति की जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारियों की निष्पक्ष रूप से सत्यापन की कार्यवाही की जाये वह उनको जल्उ मालरोड में रोजगार संचालित करने के लिये जगह उपलब्ध कराई जाये।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा माल रोड को व्यवस्थित किया जाने का जिम्मा एसडीएम मसूरी के को दे दिया गया है उन्होंने कहा कि माल रोड पर किसी भी हाल में पटरी नहीं लगने दी जायेगी।
पर एसडीएम मसूरी के निर्देश के बाद माल रोड पर पटरी व्यापारियों के सत्यापन किया जाने की कार्यवाही पालिका के अधिकारियों द्वारा की जा रही है जिसके बाद एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद पटरी व्यापारियों को लेकर निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भारी व्यक्ति पटरी व्यापारियों के सत्यापन के कार्य को लेकर हस्तक्षेप कर रहा है ।
तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वही पटरी व्यापारियों के शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।