
खबर सागर
बारिश से केदारनाथ हाईवे डोळ्या देवी फाटा पर मार्ग बाधित
देयप्रयाग गौरीकुण्ड, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग केदारघाटी में हो रही भारी बारिश से डोळ्या देवी फाटा के समीप देर रात्रि से बाधित बना हुआ है।
राजमार्ग बाधित हो जाने से दोनों ओर तीर्थ यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं एन एच विभाग की मशीन मार्ग को खोलने का कार्य कर रही हैं।
जल्द ही मार्ग पर आवाजाही शुरू की जाएगी।