फायर सर्विस ने वायु सेना व आर्मी के साथ युद्धाभ्यास की डेमो ड्रिल

खबर सागर
आग लगने पर त्वरीत गति से बुझाने को लोकर फायर सर्विस ने युद्धाभ्यास कर वायु सेना व आर्मी के साथ की डेमो ड्रिल का अभ्यास किया ।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम गोपेश्वर/गौचर के फायर कर्मियों द्वारा गौचर हेलीपैड पर युद्ध अभ्यास कर रहे ।
भारतीय वायुसेना एवं भारतीय आर्मी के अधिकारी/कर्मचारीयों के साथ संयुक्त रूप से ड्रिल एव प्रशिक्षण का अभ्यास किया गया।
सभी जवानों को आग बुझाने व प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि व आग लगने पर किस प्रकार से जनहानि को कम किया जा सकता है ।
तत्पश्चात अवगत कराया गया कि समय-समय पर ड्रिल एवं अभ्यास करते रहे। कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य करते हैं ।
आग लगने पर यदि समय रहते काबू कर लिया गया तो एक बहुत बड़ी जन और धन की क्षति को होने से बचाया जा सकता है।