
खबर सागर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर परिसर पर बहुउद्देशीय शिविर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह द्वारा शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर में कई विभागों के स्टॉल लगाए गए।
शिविर में एक कार्यक्रम के तहत कई विभागों के अधिकारियों के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने कहा है कि सरकार के द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचे उनकी जानकारी हो आम आदमी को लाभ मिले इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाता है।
वही तहसीलदार गदरपुर के लीना चंद्रा ने कहा है कि कानून के बारे में हर किसी को जानकारी हो इसके अलावा सरकार की योजनाओं को आम आदमी पहुंचे इसीलिए बीच-बीच में सिविल का आयोजन किया जाता है ।