
खबर सागर
मसूरी में एसडीएम मसूरी के निर्देश के बाद टैक्सी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस की जांच शुरू
मसूरी में लगातार टैक्सी स्कूटी के द्वारा अव्यवस्थाएं फैल रही है जिसको लेकर लगातार एसडीएम मसूरी को शिकायत मिल रही है।
जिसको लेकर एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी द्वारा एआरटीओ और नगर पालिका के अधिकारियों को मसूरी में सभी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस और लाइसेंस में दर्शाए गए कार्यालय ओर पार्किग का स्थलीय निरीक्षण करने की निर्देश दिए गए हैं।
जिसके बाद एआरटीओ राजेंद्र विराटीया और अधिशासी अधिकारी राजेश निधानी के नेतृत्व में पालिका और परिवहन विभाग की टीम द्वारा मसूरी के विभिनन क्षेत्रो से संचालित टैक्सी स्कूटी लाइसेंसधारियों के लाइसेंस,पार्किग और कार्यालय को निरीक्षण किया गया जिसमें बड़ी खामियां पाई गई है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर टैक्सी स्कूटी के लाइसेंस में कार्यालय और पार्किंग दर्शाई गई है वहां पर ना तो पार्किंग है और ना ही कार्यालय है।
जिसको लेकर एआरटीओ द्वारा रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को लाइसेंस निरस्त करने की संस्तृति किये जाने के लियेभेजा गया है। वहीं संयुक्त निरीक्षण के दौरान करीब एक दर्जन टैक्सी स्कूटी के चालान भी किए गए ।
एआरटीओ राजेंद्र विराटीया ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में 44 लोगों को टैक्सी स्कूटी के लाइसेंस दिये गए है वह एक लाइसेंस में पांच स्कूटी संचालित की जा सकती है। परंतु देखा जा रहा है कि उससे कई अधिक स्कूटी फर्जी तरीके से मसूरी में संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द कई स्कूटी संचालकों के द्वारा लाइसेंस के अनुरूप नही संचालित नहीं किया जा रहा उनके लाइसेंस को निरस्त करने के कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालन के वजह से कई अवस्थाएं फैल रही हैं मसूरी के पिक्चर पैलेस और गांधी चौक से टैक्सी स्कूटी संचालित की जा रही है और वही पर पार्किंग भी बना दी गई है ।
जिसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा चौक को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं ।
एसडीएम मसूरी के निर्देशों पर सभी टैक्सी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस और उसमें दर्शाए गए पार्किंग और कार्यालय की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जो भी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस के अनुसार नहीं पाया जाएगा उसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
वही किया भी हाल में चौक से स्कूटी संचालन नही करने दिया जायेगा।