
खबर सागर
द्वाराहाट नगर में पेयजल का भारी संकट के चलते नगर की महिलाओं ने चक्का जाम कर दिया ।और कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है हम धरने पर बने रहेंगे ।
जल संस्थान के आला अधिकारियों तक पहुंची तो आनन फानन में जल संस्थान के ई ई और ए ई जेई सहित तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी तहसीलदार राजस्व उपनिरीक्षक थाना पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
जहां तब तक नगर में जाम की स्थिति विकट बन गई । हर तरफ थाना रोड,बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग,रानीखेत हल्द्वानी मार्ग,दूनागिरी, कौसानी,बागेश्वर मार्ग सभी जगह लंब जाम लगा रहा।
महिलाओं का कहना था कि पिछले एक माह से अधिक समय से हम लोग को गंदा पानी दे रहा था जल संस्थान मगर पिछले चार रोज से वह भी बंद हो गया।कैसे पानी की व्यवस्था होगी ।
बूढ़े लोग कैसे पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। मगर विभाग द्वारा टैंकर से पानी सड़क किनारे देकर पल्ला झाड़ लिया जा रहा है।
तीन मांगे महिलाओं द्वारा रखी गई जिसमे सबसे पहली जो जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र रौतेला विभाग का काम द्वाराहाट में देख रहे हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए।उनके स्थान पर दूसरे जेई को जिम्मेदारी दी जाय ।
नगर में जेई सुनील को कार्य दिया जाय। जिस पर एक सप्ताह के भीतर जेई सुरेंद्र रौतेला को द्वाराहाट विकासखंड से अन्यत्र भेजने की बात ई ई द्वारा कही गई।
साथ ही नगर में सभी उपभोक्ताओं को रोस्टर के हिसाब से समान रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी।
अतिरिक्त रूप से लोगों द्वारा लगाए जा रहे अवैध टुल्लू पम्प को प्रशासन की मदद से हटाए जाएंगे।जिसके लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा।साथ ही समय समय पर मुख्य टैंकों की सफाई व्यवस्था को सही किया जायेगा।
लाइन मेनों को भी बदला जाएगा।इन सब बातों पर जब आम सहमति बनी तो जाम को खोला गया ।और इस प्रकार की पुनरावृति होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
उपजिलाधिकारी द्वाराहाट ने सभी को आश्वस्त किया की भविष्य में इस प्रकार की घटना मेनुवली नहीं होगी।यांत्रिक की जिम्मेदारी नहींली जा सकती है।