
खबर सागर
गौरीकुण्ड हाईवे डोळ्या देवी फाटा पर मार्ग बाधित
पहाड़ों में हो रही भारी बारिश से पहाड़ दरकने का सिलसिला लगातार जारी है।
वहीं केदारनाथ हाईवे फाटा के समीप डोळ्या देवी डेंजर जोन पर बारिश होते ही पहाड़ से मलबा ओर पत्थर गिरने का सिलसिला बनने पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया ।
राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस द्वारा यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।
वहीं राजमार्ग विभाग की मशीन सड़क को खोलने में जुटी हुई है।