
खबर सागर
कोऑपरेटिव में महिलाओं को 50% आरक्षण के बाद अब विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में तैयारी
कोऑपरेटिव में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के बाद अब विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भी प्रतिनिधित्व में रिजर्वेशन देने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया है कि सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को अपने-अपने संविधान में जरूरी बदलाव करने की निर्देश दिए गए हैं।
बताया कि हमने प्रदेश में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित की है कि एक ही दिन सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में चुनाव संपन्न कराया जाए।
जबकि 30 सितंबर तक चुनाव संपन्न करवाना अनिवार्य है।
बताया कि प्रदेश के सरकारी कॉलेज में 69 फीसद लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं, जबकि ऐडेड कॉलेज में 64% लड़कियां पढ़ाई कर रही है। टॉपर और रिसर्च में भी लड़कियों की संख्या अधिक है।
बताए कि पिछली बार छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद जब वह कॉलेज में गए तो ज्यादातर कॉलेजों ने लड़कियों को 50% प्रतिनिधित्व देने का प्रस्ताव रखा था।
इसी आधार पर अब हम कॉलेज में लड़कियों को 50% प्रतिनिधित्व देने पर काम कर थे हैं ।
कहा कि इसके लिए उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वह अपने संविधान में बदलाव कर लड़कियों को 50% प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान करें ।
वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि लड़का हो या लड़की जो टॉपर होगा उसको भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, चाहे वह चुनाव लड़कर आए या चुनाव न लडे ।