
खबर सागर
गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर समेत अन्य मंडलीय अधिकारियों के नियमित तौर पर न बैठने से नाराज शहर की जनता ने नागरिक कल्याण मंच के बैनर तले कमिश्नर कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना कर नरेबाजी की है ।
नागरिक कल्याण मंच से जुड़ी स्थानीय जनता ने सरकार से मांग करते हुए कहा की गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे से शासन उन अतिरिक्त चार्ज हटाये जिससे देहरादून के बजाय पौड़ी को समय दे पाए, और कमिश्नरी से ही अपने कार्य का संपादन करें।
स्थानीय जनता का कहना है मानसून सीजन में भी गढ़वाल कमिश्नर पौड़ी को समय नही दे पा रहे जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ रही है।
जनता को उम्मीद है कि कमिश्नर के पौड़ी में बैठने से अन्य मंडलीय अधिकारी भी अपने दफ्तर में नियमित तौर पर बैठने लगेंगे।
वहीं राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अपने पौड़ी दौरे पर कहा की गढ़वाल कमिश्नर और मंडलीय अधिकारियों के पौड़ी में न बैठने की चर्चा मिथ्यहीन है
ये आवाज आम नागरिक की नही बल्कि विपक्ष की है विनय रुहेला ने कहा की गढ़वाल कमिश्नर बेहतर तरीके से अपने कार्य का संपादन कर रहे है ।