
खबर सागर
केदार घाटी के विभिन्न कस्बों व गांवों में फल फूल रहे अवैध शराब के विरोध में महिला मंगल दल अध्यक्ष जामू गीता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने गाँव में जन जागरूक रैली निकाल कर क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई हो रही शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।
साथ ही महिलाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि शाम के समय महिलाओं के समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गश्त लगाकर अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों की धर पकड़ की जायेगी ।
महिलाओं द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी क्षेत्र में अवैध रूप से फल फूल रहे शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गयी ।
महिला मंगल दल जामू के नेतृत्व में निकाली गई जन जागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए केदार घाटी की समाज सेविका सुमन जमलोकी ने कहा कि शराब आत्मा और शरीर दोनों को खोखला कर देती है ।
फिर भी शराब माफियाओं द्वारा गांव की शान्त वादियों में अवैध शराब पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में व्यापक आन्दोलन किया जायेगा ।