
खबर सागर
मसूरी में कश्मीरियों के साथ की बैठक, सुरक्षा का दिया भरोसा
मसूरी में व्यापारी और काम करने वाले कश्मीरी लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि जिन आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारा है । उन सभी आतंकी को ढूंढ कर उनको बीच चौराहे पर फांसी के साथ दर्दनाक मौत दी जाये।
जिससे कि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत ना कर सके। उन्होंने कहा कि आतंक का अंत हर हाल में होना चाहिए।
ऐसे में कश्मीर का प्रत्ये नागरिक भारत सरकार के साथ है।
मसूरी एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार कमल सिंह राठौड़ द्वारा मसूरी में व्यापार और काम कर रहे कश्मीरीयो से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के साथ हर संभव मदद करने का बात कही।
इस मौके पर कमल राठौड़ ने सभी कश्मीरी से पूछा कि उनको मसूरी में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है जिसपर सभी कष्मीर के लोगों ने कहा कि मसूरी एक भाईचारे का शहर है जहां पर सभी लोग मिलजुल कर रहे थे और पिछले कई सालों से वह मसूरी में व्यापार और काम कर रहे हैं ।
यहां पर उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने सभी कश्मीरी को अपना और सरकारी नंबर साझा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह उनसे सीधा संपर्क करे और एसडीएम कार्यालय में भी सूचना दे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोग एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़े,और केंद्र की सरकार का साथ दे जिससे की पूरी विश्व से आतंकवाद को खत्म किया जा सके।