
खबर सागर
बीडीसी बैठक में डीएम सहित सक्षमधिकारी न पंहुचने पर किया बहिष्कार
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लाक की बीडीसी बैठक में डीएम समेत अन्य अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
पंचायत प्रतिनिधियों के विरोध के बाद ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने बैठक स्थगित कर दी। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लाक कार्यालय के गेट के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि जिला मुख्यालय का ब्लाक होने के बावजूद पिछले कई बैठकों में डीएम उपस्थित नहीं हुए हैं।
और आज जो बैठक तय थी उसमें डीएम समेत कई विभागों के सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचे। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बैठक के बहिष्कार मामले में डीएम को ज्ञापन भेजा जा रहा है।