
खबर सागर
विकासनगर में आज राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
वहीं इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर सहित राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, एन एच सहित तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत कर आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी व्यवस्थाओं को बताया।
इस दौरान बैठक में मौजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आसपास से आए लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा।
जिस पर उपाध्यक्ष विनय रूहेला, विधायक मुन्ना सिंह चौहान और सहदेव सिंह पुंडीर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।