
खबर सागर
बागेश्वर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे द्वारा जनपद के समस्त ग्रामीणों क्षेत्रों में भांग की खेती को नष्ट करने के निर्देश पुलिस को दिए है।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भांग की खेती को नष्ट किया जा रहा है, जिसमे अभी तक लगभग 50 नाली से अधिक भूमि में भांग की खेती को नष्ट किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि पुलिस का भांग की खेती को नष्ट करने का आभियान लगातार जारी रहेगा।