
खबर सागर
दिल्ली में भगवान श्रीकेदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर निर्माण का शिलान्यास को लेकर केदारनाथ धाम से लेकर केदारघाटी की क्षेत्रीय जनता में विरोध के स्वर शुरू हो गयें है।
तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय जनप्रतिनिधियों , होटल कारोबारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर दिल्ली में भगवान केदारनाथ के मन्दिर निर्माण का विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि दिल्ली में भगवान केदारनाथ के मन्दिर का निर्माण कर केदार घाटी के जनमानस की आस्था के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार स्थान विशेष की महत्ता को बिगड़ना गलत है। आप भगवान शिव के अन्य नाम का उपयोग करें शिव के तो अनन्य नाम हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र इस प्रकार के गलत कार्यों को बंद नही किया गया तो केदारघाटी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।