
खबर सागर
लखवाड़ बांध परियोजना के तहत जौनपुर के टटोर नैनबाग में परियोजना से प्रभावित कास्तकारों की परिसंपत्ति भूमि का लेकर स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है ।
शुक्रवार को 300 मेगावाट लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना का कार्य तेजी से गति मान चल रहा है। जिसमे जौनपुर के 17 गांव के कास्तकारों की भूमि आदि की अनुग्रह अनुदान सहायता राशि के लिए संयुक्त विभागों की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर किया जा रहा है ।

संयुक्त टीम में यूजीवीएनएल, राजस्व विभाग ,उद्यान विभाग, लोनिवि आदि अधिकारीयो द्वारा टटोर नैनबाग में मकान पन चक्की खेत खलियान क का मौके स्थलीय निरक्षण किया जा रहा है।
वही कास्तकारों का कहना है कि 2013 की आपदा में खेत खलियान व पन चक्की आदि आपदा की भेंट के साथ बह गए थे ,जो कि आज धरातल में मौजूद न होने पर सत्यापन नहीं हो रहा है ।
जिससे काश्तकारों को भारी आर्थिक नुकसान होने पर शासन प्रशासन से आपदा में क्षति हुई परिस्थितियों का पुनः सत्यापन करने की मांग की
इस मौके पर तहसील नैनवाग के
नायब तहसीदार एच एम नौटियाल, जेवीएनएम के सहायक अभियंता संदीप जखमोला, नितिन कुमार अवर अभियन्ता लोनिवि,उपनिरीक्षक राकेश सेमवाल, उद्यान विभाग रंजीत सिह कंडारी, वन विभाग वन दरोगा अर्जन सिंह,सुरेश विजल्वाण, संसार सिंह ,गजे सिंह रावत, रणवीर सिंह, चमन लाल वर्मा,सिकन्दर सिंह , विक्रम सिह संजय नौटियाल आदि उपस्थित थे ।