
खबर सागर
मतदाता अभिनंदन यात्रा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण के अंतर्गत विकासनगर विधानसभा में शर्मा फार्म हाउस जीवनगढ़ में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मीता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिला अध्यक्ष मीता सिंह ने सभी मंचस्थ मुख्य अतिथि टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, कार्यक्रम संयोजक मुन्ना सिंह चौहान तथा समस्त प्रतिभागियों स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उपस्थित सभ मतदाताओं, कार्यकर्ताओं का लोकसभा
चुनाव में विजयी बनाने पर धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है।
मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों से प्रभावित होकर देश के मतदाताओं ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है।
कार्यक्रम के संयोजक विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने विकासनगर विधानसभा आगमन पर माला राज्य लक्ष्मी शाह का स्वागत करते हुए लगातार चौथी बार विजयी होने बधाई दी।
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार में सांसद समन्वय बनाकर राज्य की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।कार्यक्रम में विकासनगर विधानसभा से सत्तर प्रतिशत से अधिक वोट जिन बूथों पर भाजपा को प्राप्त हुए है।
उनके बूथ अध्यक्षों,शक्तिकेंद्र संयोजको को मंच पर पार्टी का पटका पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।