देश-विदेश

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले में उत्तराखंड के 5 वीर जवान शहीद

खबर सागर

 

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 वीर जवान शहीद हो गए है।

इन्ही में शहीद जवानों में एक जवान टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा अंतर्गत कीर्तिनगर के थाती (डागर) गांव का राइफलमैन आदर्श नेगी भी हैं शहीद आदर्श नेगी के गांव में उनकी शहादत की सूचना मिलते गांव में शोक की लहर छा गई ।
शहीद आदर्श नेगी अभी महज 26 साल के ही थे की उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ।
आदर्श नेगी के परिवार में दुख का पहाड़ दूसरी बार टूटा है अभी दो माह पहले ही आदर्श नेगी के ताऊ के बेटे ने भी अपने प्राण देश हित में न्योछावर किए थे ।

जो भारतीय सेना में मेजर की पोस्ट पर थे अब शहीद आदर्श नेगी की शहादत की खबर मिलते ही परिवार अपनी सुध खो रहा है ।
आदर्श नेगी वर्ष 2018 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुआ और अपने 6 साल देश की सुरक्षा में दिए, शहीद की शहादत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

शहीद की मां अपनी सुध खो चुकी है और पिता की आंखे गम में नम हैं, शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी अपने पीछे अपने पिता दलबीर सिंह नेगी माता सहित एक भाई और एक बड़ी बहन को अलविदा कह गए ।

उनका भाई वर्तमान में चेन्नई में जॉब करता है जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जो भाई की शहादत पर अपने परिवार दिलासा देने गांव पहुंची और अब अपने भाई को खोना का दुख बर्दाश्त नहीं कर पा रही शहीद के पिता गांव किसान है ।
आदर्श ने बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की फिर 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए थे ।
उस दौरान आदर्श गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे, आदर्श नेगी आखरी बार इसी साल फरवरी में गांव आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!