
खबर सागर
पिथौरागढ़ थाना झूलाघाट पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर भेजा सलाखों के पीछे ।
जनपद के थाना झूलाघाट में एक बालिका ने तहरीर दी कि जलतुरी गांव के ग्राम प्रधान जगमोहन द्वारा उसको घर पर अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी तथा अभद्रता की ।
बालिका द्वारा विरोध करने पर उसे धमकाया गया कि किसी को इस बारे में न बताये । वहीं बालिका ने आपबीती अपने माता पिता को बताई ,इसके बात वह तहरीर लेकर थाने पहुंच गयी |
वहीं थाना झूलाघाट में अभियुक्त जगमोहन चन्द (ग्राम प्रधान निवासी ग्राम जलतुरी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ के विरूद्ध धारा 74/351(1) भारतीय न्याय संहिता व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
वहीं अभियुक्त जगमोजन चन्द उपरोक्त को कस्बा झूलाघाट के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।