
खबर सागर
मानसून का असर हेमकुंड साहिब यात्रा में आई गिरावट
मानसून का असर हेमकुंड साहिब की यात्रा पर साफ दिखाई दे रहा है ।
हेमकुंड साहिब यात्रा आने वाले श्रद्वालुओ की संख्या में भारी गिरावट दर्ज हुई है ।
रविवार को हेमकुंड साहीब में 128 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका है।
इस यात्रा काल में अभी तक 128347 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब मत्था टेक चुके हैं ।
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओ के लिए खुले थे।