
खबर सागर
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज में गुलदार के शव मिला है। गुलदार का शव सुरई वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 14 के पास बीसलपुर कैनाल नहर के बीच एक पेड़ की शाखा देखा गया।
वन रेंज में गुलदार का शव देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को जहां कब्जे में लिया ।
वही गुलदार की मौत की वजह जानने हेतु गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार का शव देखे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पाया कि गुलदार का शव नहर के बीच लटकी वृक्ष की एक शाखा में अटका हुआ है।
जिसे विभागीय कर्मचारियों द्वारा निकाला गया और गुलदार की मौत का कारण पता करने हेतु शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि गुलदार एक युवा नर है और उसके किसी भी अंग में कोई बाहरी चोट नहीं है।
गुलदार की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम की विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को विभागीय अधिकारियों की निगरानी में डिस्पोज कर दिया गया है।