उत्तराखंडसामाजिक

भारत सरकार द्वारा ग्राम्य विकास योजनाओं का फीडबैक को कॉमन रिव्यू मिशन टीम पहुंची ग्राम पंचायत कोडरना

खबर सागर

भारत सरकार द्वारा ग्राम्य विकास योजनाओं का फीडबैक को कॉमन रिव्यू मिशन टीम पहुंची ग्राम पंचायत कोडरना

 

शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के 7वें कॉमन रिव्यू मिशन (सी.आर.पी.) के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विकास खण्ड नरेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कोडारना का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान रिव्यू मिशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं सदस्य मानस ने ग्रामीण विकास हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, चुनौतियों एवं प्रभाव को लेकर समीक्षा करते हुए फीडबैक लिया।
टीम ने ग्राम पंचायत कोडारना पंचायत भवन का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेते हुए उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने की आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम, विभिन्न पेंशनों योजनाओं, पीएमजीएसवाई सड़क योजना, हर घर नल हर घर जल योजना, जीपीडीपी, क्लीन एंड ग्रीन विलेज आदि योजनाओं पर लोगों एवं अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर करने तथा कमियों से अवगत कराने को कहा ताकि योजनाओं में आ रही दिक्कतों को दूर कर ग्रामों का उत्थान किया जा सके। इसके साथ ही एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों की क्षमताओं को बढ़ाने, पैकेजिंग, ग्रेडिंग आदि को लेकर प्रशिक्षण देने तथा उनके उद्यम को विकसित करने पर जोर देने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास के तहत सर्वे सिस्टम को मानदंडों की सही जानकारी हो तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैठक में जो सुझाव दिए गए हैं अधिकारी उन पर मनन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

इस दौरान टीम ने कैल(कोल) से कोडरना तक प्रधानमंत्री सड़क योजना तथा कैल में पीएम आवास के तहत बनाए गए आवास का निरीक्षण कर लाभार्थी से आवश्यक जानकारी हासिल की।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पीएम आवास के तहत क्यू आर कोड बोर्ड बनाए जाने के पहल की जा रही है, ताकि प्रत्येक पीएम आवास की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को जंगली जानवरों से कृषि, उद्यानीकरण के बचाव हेतु खेतों के किनारे बैंबू फैंसिंग करवाने की बात कही।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ टिहरी मो. असलम, डीडीओ देहरादून सुनील कुमार, प्रधान सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल भट्ट, सीएओ विजय देवराड़ी, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीएचओ सी.एस. बिस्ट, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद उनियाल, बीएमएम एनआरएलएम नरेंद्रनगर सौरभ निर्मोही सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!