
खबर सागर
आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का कलैक्ट्रेट परिसर स्थित डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पूर्णता अभियान का जिलाधिकारी उदय राज सिंह, नीति आयोग के प्रभारी चंद्रमणि , एडीएम पंकज उपाध्याय एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तीन माह तक चलने वाले कार्यक्रम की सभी लोगों को शपथ भी दिलाई।
उसके बाद जिलाधिकारी ने संपूर्ण अभियान कार्यक्रम में सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली और साथ ही हस्ताक्षर कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया जहां पर सभी लोगों को हस्ताक्षर करने की अपील भी की।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने लक्ष्य रखा है कि तीन माह में सात कार्यक्रम किए जाएंगे ।
जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पर जोर दिया जा रहा है जिसमें स्कूल में बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में उनको और बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान की जाए एवं सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
साथ ही किसानों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा किस तरह से उनकी मिट्टी की जांच कर उनके आई को बढ़ाया जाए ।
साथ ही गर्भवती महिलाओं को किस तरह से उनका उपचार एवं पोषक तत्व प्रदान किया जाए साथ ही टीकाकरण की कार्रवाई भी समय से की जाए।