
खबर सागर
पौड़ी जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत बन रहे बजरंग सेतु के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में स्वर्गाश्रम, लक्ष्मण झूला तथा तपोवन के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर निर्माणाधीन बजरंग सेतु के पास प्रदर्शन किया।
और शीघ्र ही निर्माणधीन पुल के कार्य को पूर्ण करने की पूर जोर मांग की है।
इस दौरान व्यापारी एकता के चलते सैकड़ों व्यापारी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
बीते 2019 में आईआईटी ने लक्ष्मण झूला पुल को पुराना तथा क्षतिग्रस्त बताते हुए आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।
तब से स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
वही सरकार ने वर्ष 2022 में पुराने लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बजरंग सेतु की नीव रखी तब से लगातार सेतु निर्माण में कभी डिजाईन बदले जाने तो कभी बजट में देरी कि चर्चा के चलते काम में देरी होती जा रही है।
जिसके चलते तपोवन, लक्ष्मण झूला तथा स्वर्गाश्रम के व्यापार में गिरावट देखी गई। खास कर लक्ष्मण झूला क्षेत्र का व्यापार खासा प्रभावित हो गया।
तब से अब तक लगातार लक्ष्मण झूला के व्यापारी बजरंग सेतु को जल्दी तैयार कराने की मांग करते आ रहे हैं।