
खबर सागर
गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में आज बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली ने की प्रेस वार्ता।
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली ने बताया भाजपा के एक नेता द्वारा कांग्रेस नेता प्रेमानंद महाजन जो गदरपुर के दो बार के विधायक रह चुके हैं उन पर अनर्गल आरोप लगाए हैं।
जो की पूरी तरह गलत है बंगाली कल्याण समिति बंगाली समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए देश हित में काम करती रही है। और अनेक तरह के कार्यों को बंगाली समाज के बीच में ले जाती रही है।
उन्होंने कहा है कि बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश चुनाव में राजकुमार शाह अध्यक्ष पद पर हार गए थे ।
उन्होंने बंगाली महासभा का गठन किया जो केवल भाजपा के लिए कार्य करती है।
इस मौके पर बोलते हुए आशुतोष राय बंगाली कल्याण समिति के महामंत्री ने बताया के बंगाली समाज में फैलीकृतियों को खत्म करने के लिए बंगाली समुदाय की युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए उनकी शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ ही छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान हटाने के लिए हम लोगों ने लगातार संघर्ष किया ।
लेकिन एक व्यक्ति जो की रुद्रपुर का रहने वाला है निराधार और सत्यहीन आरोप लगाकर बंगाली पर समुदाय को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है ।



