
खबर सागर
बागेश्वर के भैरूचौबट्टा में युवक की हत्या मामले में परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
वहीं मृतक की हत्या से कुछ समय पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें गांव के ही दो लोगों को अपनी हत्या होने पर उनको जिम्मेदार बता रहा है। मृतक द्वारा वीडियो सोशल मीडिया में डालने के कुछ समय बाद ही गाड़ी के छत से युवक का शव लटका हुआ मिला।
परिजनों द्वारा उन दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कर दोनों युवकों की जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों द्वारा अभी तक दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला अस्पताल में हंगामा काटा, परिजनों को अस्पताल में हंगामा काटते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची है। साथ ही एसडीएम भी मौके पर पहुंची एसडीएम मोनिका आर्या द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया है की उनके कार्रवाई की जा रही है। और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
परिजनों के कहा की जब तक उन दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वो शव को मोर्चरी से नही उठायंगे।