
खबर सागर
हाल में दिल्ली से चंपावत आया एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। जिला मुख्यालय के कफलांग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला हमेशा के लिए समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कफलांग में बजौन निवासी दीपक भट्ट (20) पुत्र हेतराम भट्ट ने अपने ही गमछे से पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है।
घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है। बताया की मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। और दो दिन पहले ही दिल्ली से चंपावत आया था। और अपने गांव भी नही गया था।
मंगलवार सुबह ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। इससे चार दिन पूर्व भी दुबई से लौटे एक युवक ने चंपावत में आत्महत्या की थी।
इधर चंपावत में आए दिन युवाओं के इस तरह के आत्मघाती कदम से हर कोई सदमे में है।