
खबर सागर
जौनपुर क्षेत्र में बूढी दिपावली ( बग्याली ) हर्ष उल्लास के साथ शुरु
जौनपुर क्षेत्र में बूढी दिपावली ( बग्याली ) हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार को जमकर मनाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने ब्रांड रस्सा तैयार कर इस चार दिवसीय दीपावली का लुप्त उठा रहे है।
जौनपुर में पौराणिक समय से चली आ रही बुढी दिवाली बग्वाल बड़े हर्ष उल्लासके साथ शुरू हुई । इससे पूर्व ग्रामीणों ने इसी दीपावली का मुख्य प्रसाद के रूप में चूड़ा तैयार कर इस त्यौहार में ध्याणीयों व अतिथियों को प्रसाद व भेंट के रूप में दी जाती है।
चार दिन तक चलने वाली इस त्यौहार में विभिन्न प्रकार के पकवानों हर दिन अलग – अलग बनाये जाते है।
जिसमें एसक्या त्यौहार से बनाकर इस त्यौहार की शुरुआत होती है।
साथ ही एक दिन आगे पीछे बोंबाई घास की ब्रांड रस्सा बनाई जाती, जिसमें सभी परिवार से बोंबाई घास को एकत्रित कर सभी लोग सामुहिक रूप से तैयार करते और दो दिन बाद इसे सामुहिक रूप में खींचते है ।
वही पंचायती चौक में रात्री को समस्त ग्रामीण द्वार पारंपरिक ढोल दोमऊ की थाप पर देर रात तक तांदी, रासो व हारुल की प्रस्तुती दी जाती है।
इस त्यौहार में सभी ग्रामीण अपने गांव पंहुच कर इस दीपावली त्यौहार को जमकर मनाते है।
ग्रामीण दीवान सिह रावत, प्रधान गम्भीर सिंह रावत,युवा महेश तोमर , बीनी रावत आदि ने बताया कि बूढी बग्वाल दीपावली को बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है। जो कि पूरे चार दिन तक सभी लोग सामुहिक रूप में जमकर लुप्त उठाते है।