
खबर सागर
एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने थानाध्यक्ष पंतनगर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
प्रकरण में विस्तृत विभागीय जांच के दिए आदेश, जांच उपरांत दिया जाएगा दीर्घ दंड।
एएसपी/सीओ सिटी रुद्रपुर द्वारा आंतरिक तथ्यात्मक आख्या प्रेक्षित की गई थी।
एसएसपीऊधम सिंह नगर की अधिकारियों / कर्मचारियों को सख्त चेतावनी।
यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दीर्घ दंडात्मकत कार्यवाही की जाएगी।