
खबर सागर
उत्तराखंड में नए भू कानून पर भू माफियाओं ने नया रास्ता तलाश रहे
उत्तराखंड में नए भू कानून की कवायत शुरू होने से पहले ही भू माफियाओं ने नया रास्ता तलाश लिया है ऐसे में जिस प्रयोजन के लिए जमीन बाहरी व्यक्तियों द्वारा ली गई थी ।
उसे उस प्रयोजन या उस पर कुछ भी काम शुरू न करने के बाद शासन ने उसे सरकार में निहित करने की कार्ययोजन बना दी है।
और अब जब सरकार ने उसभूमि को निहित करने की ओर विचार किया है ।
तब भू माफिया उस भूमि को फिर से स्थानीय लोगों को कम दामों पर बेचने की फिराक में है जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है ।
कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आए क्योंकि भविष्य में उन्हें भी इससे दिक्कत हो सकती है सरकार ऐसी जमीनों को निहित करेगी इसलिए स्थानीय लोग उन जमीनों को ना खरीदें।