
खबर सागर
सामाज में युवाओं को शिक्षा व सामजिक स्वरोवर के साथ योग ,ध्यान साधना शिविर के माध्यम से संस्कार व जीवन शैली में बदलाव को लेकर शरणागित मां भद्रकाली आश्रम कैम्टी चल रहा है। जिसमें 32 युवा बच्चों ने प्रतिभा किया है।
जौनपुर के तहत पूज्य राष्ट्रीय संत लवदास महाराज के सानिध्य में छः दिवसीय ध्यान साधना योग शिविर मां भद्रकाली आश्रम कैम्टी में आज पंचम दिवसीय शिविर में युवा छात्र – छात्राओ ने विभिन्न प्रकार के योग के गुहर
सीखाए ।
शिविर मं ध्यान के माध्यम से अपने मन, दिमाग को एंकागर सद्बुद्धि की प्रार्थना की जा रही है । साथ ही शिक्षा व संस्कारों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण दे रहे आचार्य कपिल सेमवाल ने बताया कि छात्र – छात्राओं को प्रति दिन ध्यान व साधना के साथ संस्कार व शिक्षा आदि के वारें में जागरूक किया जा रहा है। जिसमें बिभिन गांव से आये स्कूली बच्चों में काफी रुची के साथ सीख रहे है ।
जब कि इससे पूर्व सनातन धर्म आश्रम जाखधार में ध्यान साधना शिविर संपन हुआ है।
इस अवसर पर सुरेंद्र सेमवाल , गोविंद नौटियाल , अचार्य भूपेंद्र , आचार्य गौतम , आचार्य दीपक , इंदिरा पवार , सीता पवार , देवेश्वरी रावत , विनीता पवार आदि उपस्थित रहे ।