पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

खबर सागर
एनएच विभाग के द्वारा लोहाघाट घाट एनएच में तल्ला बापरु में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य करवाया जा रहा है । कि अचानक कार्य करते वक्त पहाडी से गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
ट्रीटमेंट कार्य के दौरान सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के लगभग 10 मजदूर पहाड़ी में चढ़कर ट्रीटमेंट कार्य के दौरान जाली को खींच रहे थे अचानक रस्सा टूट गया रास्सा टूटते ही मोहम्मद सद्दाम व हकीमुल्लाह 30 फीट ऊंची पहाड़ी से एनएच में जाग गिरे जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई मजदूरों के गिरने से हड़कंप मच गया ।
दोनों घायल मजदूरों को आनन-फानन में एनएच में होटल चलाने वाले युवा योगेश कुवर व कंपनी के कुलदीप के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटे लगी है ।
लेकिन हकीमऊल्लाह के सर पर काफी गंभीर चोटे हैं जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है दोनों मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं काम के दौरान मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट पहनी थी या नहीं तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था ।
या नहीं यह जांच का विषय है उपचार में वार्ड बॉय संदीप वर्मा ,विक्रम ,अमन जोशी ,गुड्डू कोठारी के द्वारा सहयोग किया गया ।