
खबर सागर
ऋषिकेश एम्स एक बार फिर विवादों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है, 2 दिन में दो बड़ी घटनाएं ऋषिकेश एम्स में हो गई है।
बता दे की 2 दिन पहले ऋषिकेश एम्स में नकल करते हुए डाक्टर समेत पांच लोगों को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, वही ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर के साथ नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा छेड़खानी और अश्लील एसएमएस भेजने की घटना आग की तरह फैल गई ।
देखते ही देखते ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर और स्टाफ इकट्ठा हो गए और नर्सिंग ऑफिसर को घेर लिया, नारेबाजी करने लगे, विवाद बढ़ता देख ऋषिकेश एम्स द्वारा ऋषिकेश पुलिस को सूचित किया गया और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ।
वही नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस की गाड़ी फिल्मी स्टाइल में इमरजेंसी वार्ड से होते हुए मरीजों के बीच से होते हुए चौथी मंजिल पर पहुंची ,जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ा ।
अक्सर ऋषिकेश एम्स के अधिकारी मरीजों की परेशानी का हवाला देते हुए मीडिया को प्रवेश नहीं करने देते ‘
कई बड़ी घटनाएं ऋषिकेश एम्स में लगातार घट रही है, जिसका खुलासा नहीं हो पता, ऋषिकेश एम्स लगातार विवादों में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है, बहुत- बड़े-बड़े घोटाले ऋषिकेश एम्स में हो रहे हैं ।
इन घोटालों और भ्रष्टाचार का खुलासा ना हो सके इसलिए ऋषिकेश एम्स में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जैसे ही मीडिया कर्मी ऋषिकेश एम्स में पहुंचते हैं ,सुरक्षा कर्मी घेर लेते हैं और उनको आगे नहीं जाने देते ।
करोड रुपए के घोटाले होने के बावजूद भी अभी तक किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,इससे ऋषिकेश एम्स की कार्य प्रणाली पर लगातार सावलिया निशान उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।