
खबर सागर
जहा चार धाम यात्रा में पूर्व वर्ष की भांती इस बार तिर्थ यात्रीयो की भारी भीड उमड़ रही है।
वही तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा मात्र 14 दिनों में 19 हजार के पार पहुंच गया है।
तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी में रौनक लौटने लगी है ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार तुंगनाथ धाम में मात्र 14 दिनों में 10 हजार 955 पुरूष, 5 हजार 894 महिलाये, 2 हजार 737 नौनिहाल तथा 148 साधु – सन्यासी सहित 19 हजार, 718 तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं ।