
खबर सागर
पहाड़ों की रानी मंसूरी नगर पालिक में अध्यक्ष पद पर मीरा सकलानी की जीत
मसूरी नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी के विजय होना पर मुख्य बाजार नैनबाग में आतिशबाजी और मिठाई वांट कर खुशी जताई ।
जौनपुर क्षेत्र की पट्टी सकलाना की मूल निवासी व नगर पालिका मंसूरी अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी विजय होने पर मंसूरी सहित जौनपर के पट्टी सकलाना व नैनबाग बाजार में अतिबाजी व मिठाई वांट कर खुशी जताई ।

जब कि इससे पूर्व जौनपुर से पूर्व जिपं सदस्य के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष के अलाव भाजपा संगठन में कई पदों का दायित्व सभांल चुकी है।
इस बार पहाडों की रानी मंसूरी से भारतीय जनता पार्टी ने मंसूरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी बनायें जाने पर विजय हुई है।
जिस पर जौनपुर वासियों ने खुशी जाहिर कर हर्ष जताया ।
मौके पर सोवत सिंह कैन्तुर, जयवीर सिंह पवार,दीवान सिह रावत,शूखीर सिह कैन्तुरा, दयाल शाह,सिकन्दर सिह, महावीर शाह,रणवीर सिह, विन्नी,अनूप चौहान आदि मौजूद रहे ।