
खबर सागर
केदारनाथ धाम में प्रचलित यात्रा अवधि में कुछ नेपाली व्यक्ति मजदूरी या अन्य कार्यों की आड़ में अपने कृत्य इरादे के साथ चोरी जैसी घटनाओ का अंदाम दे रहे हैं।
बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में लगे टैंटों को काटकर मोबाइल चोरी किये जाने की घटनाओं पर हाथ साफ कर रहे है।
चोरी करने वाले 04 नेपालियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से रुद्रप्रयाग पुलिस ने पकड़ा है ।
तथा इनके कब्जे से अलग-अलग कम्पनियों के 15 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस के स्तर से इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर सैल एवं चौकी केदारनाथ पुलिस ऐसे चोरी करने वाले गिरोह पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है।