
खबर सागर
नैनबाग के बद्रीगाड रेंज के तहत अग्नि जैसी घटनाएं को रोकने के लिए वन विभाग ग्रामीणों से आपसी तालमेल व समन्यवक करता रहा है। जिस पर मंसूरी वन प्रभाग के एसडीओं ने क्रू फायर स्टेशनों का स्थलीय निरक्षण कर वन कर्मियों के साथ बैठक कर हर वक्त अर्ल मोड पर रखने के निर्देश दिए ।
गुरुवार को वन प्रभाग मंसूरी के बद्रीगाड रेंज व कैम्टी रेंज के तहत 16 अग्नि क्रू फायर स्टेशनों का निरक्षण एसडीओ दिनेश नौडियाल व एसडीओ निधि सेमवाल ने किया ।
वही धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा के पत्थर खोला में स्थानीय ग्रामीण व वन कर्मियों के साथ बैठक कर 24 घंटे वनों को आग से बचाने के अर्ल मोड पड रखने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर सुमनस्यारी में खबर सार के संपादक से विशेष वार्ता मे एसडीओ दिनेश नौडियाल ने कहा कि बद्रीगाड रेंज कि वन फॉरेस्ट लैड जंगल में आग की घटनाएं न के बार बार हुई है।
उन्होंने कहा कि फायर सीजन में ग्राम वासियों को दी गई ट्रेनिंग और आपसी समावेश का ही नजीता है। जिसका परिणाम स्वरूप आज बद्रीगाड रेंज में न के बार बार अग्नि की घटनाओ पर अंकुश लगा है ।
उन्होने कहा जहां पूरा प्रदेश इस बार अग्नि जैसी आपदा से गिरा हुआ वही बद्रीगाड रेंज गत कई वर्षो से जंगलो आग जैसी घटनाएं पर विराम की ओर है, जो कि एक राहत व खुशी की बात है।
एसडीओ ने वन विभाग के कर्मी व ग्रामीण का आभार जताया और आगे भी इस प्रकार के सहयोग की अपील ग्रामीणो से की है।
इस मौके पर रेंजघिकारी हेमन्त बिष्ट , अर्जून सिंह ,सरदार सिंह पंवार वन दरोगा, अंकित सिंह, आशिष असवाल ,संपना राणा ,अनिष पंवार आदि उपस्थित थे ।