उत्तराखंडपर्यटन

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने गंगोत्री मार्ग मानसून सीजन के संवेदनशील स्थलो का किया निरीक्षण

खबर सागर

गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ व ट्रैफिक दबाव को देखते हुये बेहतर यात्रा प्रबंधन के चलते आगामी मानसून सीजन के दौरान ठोस रणनीति तैयार की जा रही है।

जिस उतरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा रूट का निरीक्षण किया गया।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा रूट एवं रूट पर नियुक्त ड्यूटियों का निरीक्षण कर रूट, यातायात, सुरक्षा व पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके द्वारा भूस्खलन/लैंडस्लाईडिंग प्रभावित क्षेत्रों हेलगूगाड़, स्वारी गाड, गंगनानी, डबरानी आदि का धरातलीय निरीक्षण कर वहां पर आगे की ठोस कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की गई ।

संकरे तथा संवेदनशील स्थानों पर गेट सिस्टम का प्रभावी तरीके से संचालन करने तथा दूरसंचार/पुलिस कम्युनिकेशन व्यवस्था को और अधिकारी प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये।
इस दौरान उनके द्वारा यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं से मिलकर यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उनके यात्रा अनुभव को जाना गया।

एसपी उत्तरकाशी द्वारा द्वारा यात्रा मार्ग पर दिन–रात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुये सभी को मिष्ठान वितरित करवाया गया।

सभी अधिकारी कर्मचारियों को सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए।

यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिस जवानों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार करते हुए उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!