
खबर सागर
डाo नित्यादन स्वामी द्वारा1992 से सुधाकर गोयल सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम मनेरी में विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान के संचालित निजी विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया हुई । जिसमें छात्र छात्रों द्वारा विद्यालय के विकास के लिए प्रधानमंत्री व सेनापति का चुनाव किया गया ।
विद्यालय में आज 11:00 बजे चुनाव प्रकिया शुरू हुई । और 12:00 तक संपन्न हुई ।
चुनाव मै प्रधानमंत्री पद के लिए छात्रों द्वारा अरविंद रावत और सागर चौहान सेनापति चयनित किए गए । शेष 17 ओर विभागों का छात्रों छात्रों के सहमति से चयन किया जाना है ।
वहीं प्रधानाचार्य जी ने बताया कि यहां पूरे चुनाव की प्रक्रिया के तहत किया जाता है और छात्रों द्वारा वोट दी जाती है छात्र जिसे वोट देते हैं उसी को विजय किया जाता है इससे बच्चों को भी वोट देने की जानकारी मिल जाती है ।
स्कूल में अनुशासन और एकता बनाने के लिए इस तरह के चुनाव किए जाते हैं वहीं छात्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने छात्र नेता का चुनाव किया ।