
खबर सागर
मसूरी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांतीय करण की कार्रवाई शासन और प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है जिसको लेकर मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
मसूरी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही ने मसूरी एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी को ज्ञापन देकर मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्रांतीय करण के कार्यवाही को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा है कि मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्रांतिकरण किए जाने के को लेकर सभी छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय करण होने के बाद कॉलेज का विकास हो पाएगा। कॉलेज में रोजगार परक विषय आ जाएंगे ।
कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने बताया कि एमपीजी कॉलेज मसूरी नगर पालिका के अधीन होने के कारण राजनीति की भेंट चढ़ चुका है। नगर पालिका परिशद मसूरी द्वारा एमपीजी के विकास को लेकर कई प्रस्ताव आये परन्तु व प्रस्ताव कागजों में ही सीमित रहे ।
पालिका द्वारा कालेज के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। मोहन शाही ने कहा कि एमपीजी कालेज में कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो मात्र कॉलेज में राजनीति कर रहे हैं जबकि उनका काम छात्र छात्रों को पढ़ना ह।ै उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक जो अपने स्वार्थ के कालेज के प्रांतिय करण को लेकर विरोध कर रहे हैं ।
जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मसूरी एसडीम डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा की मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्रांतिय करण की कार्रवाई शासन के आदेश पर की जा रही है और जल्द इस कार्रवाई को पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी के विरोध करने से कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मौके पर सूरीन षाही, सौरभ, सुमित भंडारी, उमेद कुमाई मौजूद थे।