
खबर सागर
जहा एक ओर निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू होने पर मसूरी नगर पालिका परिषद में मतदाता सूची में दर्ज नामों में गड़बड़ियों का मामला उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद में एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी द्वारा मतदाता सूची में दर्ज 1854 नाम को दी गई चुनौती ।
जिस पर सुनवाई तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 7 के 533 मतदाताओं की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 58 मतदाता प्रस्तुत हुए जिसमें से 45 मतदाताओं ने अपने मसूरी में निवास करने के साक्ष्य प्रस्तुत किये जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा 45 आपत्ति को खारिज कर दिया।
वही 13 मतदाता जिनके नाम अन्य निकाय या पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज पाए गए है उनके 10 दिनों के भीतर मतदाता सूची से नाम कटवाकर प्रमाण एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए जिससे जिससे कि उनका नाम नगर पालिका की सूची में यथावत रह सके।
एसडीएम मसूरी डा दीपक सैनी ने कहा कि मतदाता सूची में मतदाता को दी गई चुनौती की सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 मई सुनवाई की अंतिम तिथि है जिसके बाद मतदाता सूची में दर्ज नामों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जायेगी।
उन्होने कहा कि 20मई से पहले सभी मतदाता जिनको चुनौती दी गई है वह 20 मई तक नगर पालिका परिषद के सभागार में प्रस्तुत होकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत करते है जो उनके नाम को मतदाता सूची से नहीं काटा जाएगा और जो लोग प्रस्तुत नहीं होंगे उनके नाम मतदाता सूची से स्वत ही कट जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए नाम को मतदाता सूची की प्रक्रिया समाप्त हो गई है ।
ऐसे में कोई भी नये नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद ही मतदाता सूची में नये नाम जोडे जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
आप को बता दे की मसूरी नगर पालिका के मतदाता सूची में कई खामियां देखी जा रही है कई लोगों के पता ही बदल दिए गए हैं जिसका मतदाताओं द्वारा नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिस पते पर मतदाता के परिवार रहते है ।
वहां से उनका नाम काट के अन्य पते पर डाल दिया गया है , और उनके पते पर किसी और का नाम दर्ज कर दिया गया है ।
एसडीएम मसूरी ने कहा कि इस संबंध में वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे जिससे कि मतदाताओं का नाम सही पते पर दर्ज हो सके।



