
खबर सागर
जिलेभर के किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए
कास्तकारों ने उचित बीमा दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
जल्द सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
शुक्रवार को साधन सहकारी समिति के निर्वतमान अध्यक्ष ईश्वरी दत्त ने नेतृत्व में सभी किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
जिले के अधिकांश किसानों ने समितियों के माध्यम से अदरक, आलू, सहित अन्य फसलों के लिए ऋण लिया था। लेकिन बारिश न होने से पूरी फसल बर्बाद हो रही है।
जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके लिए कंपनी की ओर से सभी किसानों का बीमा भी कराया जाता है।
लेकिन बीमा की राशि को किसानों को नही दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि बीते दो सालों से बीमा कंपनियों की ओर से किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।
कहा कि अब किसान समितियों को ऋण चुकाने से भी पिछे हट रहे हैं। किसानों ने कहा कि अगर जल्द इस मामले में सुनवाई नही होती है तो सभी किसान उग्र आन्दोलन करने को बाध्य रहेंगें।



