
खबर सागर
टिहरी गढ़वाल के बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा ढोल दमाऊ और सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ आज हरिद्वार पहुंची।
जहां भगवान विश्वनाथ और माता जगदीशीला की डोली को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हुआ ।
यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी आज डोली यात्रा लेकर हर की पैड़ी पहुंचें। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से जगदीशीला डोली चलाई जा रही है, इस वर्ष डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है।
अप्रैल 2025 तक विभिन्न स्थानों पर जगदीशीला डोली के कार्यक्रम किए जाएंगे और रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जगदीशीला डोली का शुभारंभ कल गुरुवार को देहरादून से हुआ जो आज हर की पैड़ी पर गंगा स्नान व पूजन के बाद बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा हरिद्वार भ्रमण के पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना होगी।
नैथानी ने बताया कि 16 जून को यात्रा का समापन विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ पर होगा।
भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने बताया कि जगदीशीला जहां-जहां जाती है वहां आध्यात्मिक शक्ति पहुंच जाती है ।
क्योंकि हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है देवभूमि में आध्यात्मिकता से आनंदी आनंद प्राप्त होता है। इस दौरान हंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भोले महाराज एवं उनकी धर्मपत्नी मंगला माता ने भी जगदीशीला डोली की पूजा अर्चना की।



