
खबर सागर
प्रदेश में अवैध नशा का कारोबार को लेकर पुलिस ने 905 ग्राम चरस के साथ एक कार सवार तस्कर किया गिरफ्तार ।
चेकिंग के दौरान सहसपुर पुलिस ने जस्सोवाला पुल के पास से किया गिरफ्तार ।
तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी लग्जरी कार FRONX I
बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई ।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज ।
जिला देहरादून थाना सहसपुर क्षेत्र का है मामला |



