उत्तराखंड
आंधी तूफान पेड़ की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
आंधी तूफान से पेड़ की चपेट में आने से युवक की मौत

खबर सागर
जनपद रुद्रप्रयाग में अत्यधिक तेज हवाओं के हल्की बारिश हुई है। चौकी जवाड़ी से करीब 100 मीटर पहले हाईवे पर रुद्रप्रयाग की तरफ तेज आंधी आने के चलते एक पेड़ सड़क पर एक्टिवा सवार के ऊपर गिर गया ‘ ।जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
आंधी तूफान व काफी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आने से एक एक्टिवा नम्बर यूके 13 9486 में सवार व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति गिरीश भट्ट उम्र 42, निवासी कंडरा को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया है।
जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की खबर लगने पर परिवार में कोरम मच गया ।